Shukra Gochar 2023: शुक्र ग्रह गोचर करके बनाएंगे ‘मालव्य राजयोग’, इन तीन राशियों की चमकेगी किस्मत |

2022-12-19 108

पंचांग के मुताबिक, शुक्र ग्रह 15 फरवरी 2023 में अपनी उच्च राशि मीन में प्रवेश करेंगे. जिससे मालव्य राजयोग का निर्माण होगा.पंचांग के मुताबिक, शुक्र 15 फरवरी 2023 दिन बुधवार को रात 8 बजकर 12 मिनट पर गोचर करेंगे. इस समय वे अपनी उच्च राशि मीन में प्रवेश करेंगे. जिससे मालव्य राजयोग का निर्माण होगा. ज्योतिष के अनुसार, मालव्य योग पंच महापुरुष योग में एक होता है. जो कि बेहद शुभ योग माना जाता है.

According to Panchang, Venus will enter its exalted sign Pisces on 15 February 2023. Due to which Malavya Raj Yoga will be created. According to Panchang, Venus will transit on Wednesday, February 15, 2023, at 8.12 pm. At this time they will enter their exaltation sign Pisces. Due to which Malavya Raj Yoga will be created. According to astrology, Malavya Yoga is one of the Panch Mahapurusha Yogas. Which is considered very auspicious yoga.

#ShukraGochar2023 #planettransit

Videos similaires